एसडीएम नानपारा ने बीएलओ व सुपरवाइज़र्स के साथ की एसआईआर समीक्षा बैठक

बहराइच। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के अंतर्गत बीएलओ, सुपरवाइज़र्स, राजस्व लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एएसडी मतदाता सूची के पुनः सत्यापन, लॉजिकल एरर, नो-मैपिंग प्रकरण तथा बीएलओ–बीएलए बैठक मिनट्स पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

समीक्षा के दौरान एसडीएम ने प्रत्येक बीएलओ की व्यक्तिगत समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी एएसडी मतदाताओं के फॉर्म का घर-घर जाकर पुनः सत्यापन किया जाए और प्रत्येक फॉर्म पर स्पष्ट कारण अंकित हो—मृतक/डुप्लीकेट/स्थानांतरित/अनुपस्थित। सभी एएसडी फॉर्म पर मतदाता या परिवार के सदस्य के हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए। ईएफ “रिफ्यूज टू साइन” मामलों में बीएलओ को बीएलए के साथ संयुक्त भ्रमण कर सत्यापन करने तथा सही पाए जाने पर बीएलए से भी हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए गए। यदि कोई मतदाता गलती से एएसडी में दर्ज हो गया हो तो नियमानुसार रोल-बैक कर सुधार सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलती से न कटे।

लॉजिकल एरर को लेकर एसडीएम ने बताया कि बीएलओ ऐप में सात प्रकार की तार्किक विसंगतियाँ प्रदर्शित हो रही हैं, जिन्हें शुद्ध करना अनिवार्य है। यदि ऐप में प्रदर्शित मतदाता विवरण सही है और इरर गलत है तो ‘वेरिफाई’ विकल्प का उपयोग किया जाए, जबकि संशोधन आवश्यक होने पर ‘एडिट’ विकल्प से प्रमाण संलग्न कर सेव किया जाए। आयु संशोधन के लिए मार्कशीट/परिवार नकल/जन्म प्रमाण पत्र जैसे उपयुक्त प्रमाण लगाने के निर्देश दिए गए।

‘नो-मैपिंग’ मामलों में संबंधित मतदाताओं से पुनः संपर्क कर 2003 की सूचना उपलब्ध होने पर मैपिंग कराने को कहा गया। जहां मैपिंग संभव न हो, वहां बीएलओ व बीएलए संयुक्त भ्रमण कर स्पष्ट लिखित रिपोर्ट सुपरवाइज़र को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर बीएलए व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर बीएलओ–बीएलए मिनट्स अपलोड कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक के अंत में एसडीएम ने पुनः निर्देशित किया कि एएसडी सूची में दर्ज नामों का स्थलीय सत्यापन अनिवार्य रूप से घर-घर जाकर किया जाए और यदि कोई पात्र मतदाता मिलता है तो उसका फॉर्म फीड कर रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय, तहसील नानपारा में समय से उपलब्ध कराई जाए।