एसडीएम ने रैन बसेरों और अलाव स्थलों का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल


बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर बढ़ती शीतलहर के मद्देनजर रविवार की देर रात उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका परिषद नानपारा एवं नगर पंचायत रुपईडीहा में स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बेड, कंबल, स्वच्छ और सुरक्षित सोने की व्यवस्था, प्रकाश और ताप व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल व शौचालय की स्थिति संतोषजनक पाई गई। एसडीएम ने संबंधित ईओ को निर्देश दिए कि अतिरिक्त कंबल, गद्दा, तकिया, चादर, बिस्तर, रूम हीटर, फोल्डिंग बिस्तर एवं गर्माहट से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।
साथ ही थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि रात्रि में गश्त के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में सोता न पाए, यदि कोई मिले तो उसे सम्मानपूर्वक नजदीकी रैन बसेरा में पहुंचाया जाए। आमजन से भी अपील की गई कि यदि वे किसी को ठंड से प्रभावित पाएं तो तुरंत नगर निकाय, पुलिस कंट्रोल रूम या तहसील प्रशासन को सूचना दें।
एसडीएम ने बताया कि रैन बसेरों में निशुल्क सुविधा, साथ ही चिकित्सीय परीक्षण एवं उपचार की भी व्यवस्था है। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के बाद ई.ओ. नानपारा और नायब तहसीलदार बलहा हर्षित पांडेय के साथ मोनालिसा जौहरी ने चिन्हित स्थानों पर जल रहे अलावों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। अलाव स्थलों पर मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया गया, जिसमें संतोष व्यक्त किया गया।