प्रदूषण को लेकर एसएमएस विहीन दो कंबाइन हार्वेस्टर मशीन को एसडीएम ने किया सीज, मचा हड़कंप

फतेहपुर-बाराबंकी। क्षेत्र में पराली जलाने और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एसएमएस (Straw Management System) विहीन दो कंबाइन हार्वेस्टर मशीनों को सीज कर दिया है। साथ ही पांच किसानों पर ₹12,500 का जुर्माना भी लगाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि पराली जलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार, तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बन्नी और धरौली में रविवार को सैटेलाइट से मिली सूचना के आधार पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान दो कंबाइन हार्वेस्टर मशीनें बिना एसएमएस के गेहूं की कटाई करती हुई पाई गईं। इस पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों मशीनों को सीज कर दिया।

वहीं, धरौली निवासी वीरेंद्र सिंह, ग्राम बिहुरा के राम मनोहर, गगौली के विवेक, हसनपुर टांडा के गया प्रसाद और सुलेमाबाद के तेज नारायण पर पराली जलाने के आरोप में जुर्माना लगाया गया। कुल ₹12,500 का आर्थिक दंड वसूला गया।

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन की कार्रवाई की सूचना मिलते ही एक किसान अपने खेत में जली पराली की जुताई करने लगा। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई शुरू की।

एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी किसान या ठेकेदार प्रदूषण फैलाने अथवा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। तहसील प्रशासन ने किसानों को साफ चेतावनी दी है कि पराली जलाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई तय है।