अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर एसडीएम ने लगाई ब्रेक

एत्मादपुर।अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है।
एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाया।

इस दौरान एडीए टोल रहनकला के पास एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया और सीज किया गया।

जिला अधिकारी के निर्देश पर रातभर चला अभियान, ओवरलोड डंपर सीज

संयुक्त टीम की कार्रवाई

एसडीएम एत्मादपुर सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में
पुलिस, परिवहन, राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने यह विशेष अभियान चलाया।
टीम ने कई स्थानों पर वाहनों की जांच की और नियम विरुद्ध ढुलाई कर रहे वाहनों पर कार्रवाई की।

एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने कहा—

“अवैध खनन और ओवरलोडिंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान लगातार जारी रहेगा।”


कार्रवाई के दौरान उपस्थित अधिकारी

अभियान के दौरान छलेसर चौकी इंचार्ज कपिल कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।