
एत्मादपुर। उपजिलाधिकारी सुमित सिंह ने मंगलवार को एत्मादपुर स्थित बाजरा क्रय-विक्रय केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मीडिया से बातचीत में एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि किसानों की बढ़ती मांग को देखते हुए बाजरा खरीद का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। पहले यह लक्ष्य 10,000 क्विंटल निर्धारित था, जिसे अब आगरा के जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा बढ़ाकर 12,500 क्विंटल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाजरा खरीद की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है और इस तिथि तक लक्ष्य के अनुसार पूरी खरीद कर ली जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि क्रय केंद्र पर पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। किसानों का पहले पंजीकरण किया जाता है, इसके बाद रजिस्टर में नाम दर्ज कर उन्हें टोकन जारी किया जाता है। टोकन के माध्यम से किसानों को एक निश्चित तिथि दी जाती है, जिस दिन वे अपनी उपज केंद्र पर लाते हैं, ताकि भीड़ न हो और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।
उन्होंने जानकारी दी कि अब तक कुल 10,300 क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है, जिससे 323 किसान लाभान्वित हुए हैं। लक्ष्य को और बढ़ाने की किसानों की मांग पर एसडीएम सुमित सिंह ने स्पष्ट किया कि एत्मादपुर क्षेत्र मुख्य रूप से ‘आलू बेल्ट’ के रूप में जाना जाता है, ऐसे में 12,500 क्विंटल का लक्ष्य इस क्षेत्र के लिए पर्याप्त है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि अंतिम तिथि तक सभी पंजीकृत किसानों की फसल की खरीद सुनिश्चित की जाए और किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।