उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में गैंगरेप मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने फरार दो आरोपियों के ऊपर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
असल में, पुलिस ने अनूपशहर के नामजद गैंगरेप आरोपी कमरूदीन को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद दो आरोपी फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों के सिर पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को एक और आरोपी अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया. अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.
संतोष सिंह ने बताया कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में पुलिस टीम भेजी गई है. जल्द ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी कर लेगी. गिरफ्तारी के सभी प्रयास किये जा रहे हैं.
बता दें कि एक बीएएलएलबी की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
बताया जा रहा था कि कुछ दिन पहले लड़की के प्रेमी और उसके कुछ दोस्तों ने लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इससे परेशान हो कर उसने खुदकुशी कर ली.
इनाम था घोषित
एसएसपी संतोष ने बताया कि जहांगीराबाद मामले में रेप पीड़िता की जलने से मौत हो गई थी. इस मामले में सात नामजद में से पांच नामजद को कल तक गिरफ्तार कर लिया गया था और दो फरार आरोपी काजल और संजय पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.