दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने पीजी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो वे डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सेकेंड मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं कि सूची में उनका नाम है या नहीं. ऐसा करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – du.ac.in.
इस तारीख तक कंफर्म करें एडमिशन –
इस वेबसाइट से दोनों तरह के एडमिशंस की मेरिट लिस्ट एक्सेस की जा सकती है. यहां दोनों तरह से मतलब एंट्रेंस बेस्ड और मेरिट बेस्ड एडमिशंस से है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली मेरिट लिस्ट 18 नवंबर 2020 को रिलीज की थी. इस लिस्ट के आधार पर 54 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. यहां एक बात का और ध्यान रखें कि सेकेंड मेरिट लिस्ट के अंतर्गत जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है, वे 27 नवंबर 2020 तक अपना एडमिशन कंफर्म कर सकते हैं. एडमिशन कंफर्म करने की प्रक्रिया के विषय में भी ऑफिशियल वेबसाइट से जाना जा सकता है.
ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट 2020 –
दिल्ली यूनिवर्सिटी की पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस की सेकेंड मेरिट लिस्ट देखने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी du.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Admissions 2020.
- जब इस टैब पर क्लिक करेंगे तो एक नया कॉलम खुलेगा जिस पर लिखा होगा PG Admission List.
- इस कॉलम पर क्लिक करते ही पीजी एडमिशन की सेकेंड एलॉटमेंट लिस्ट खुल जाएगी.
- अब इस लिंक पर क्लिक करके आप पीजी कोर्सेस की सेकेंड मेरिट लिस्ट एक्सेस कर सकते हैं.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.