
फतेहाबाद।
ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आव्हान पर सचिवों का विरोध प्रदर्शन व सत्याग्रह शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला महामंत्री हर्ष वर्धन प्रशांत के दिशा-निर्देशन में विकासखंड फतेहाबाद व बरौली अहीर के सभी सचिवों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।
सचिवों ने बताया कि क्षेत्र में कार्य करने में आ रही कठिनाइयों और अपनी प्रमुख मांगों के समाधान न होने के कारण वे लगातार समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसी संदर्भ में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद रजत कुशवाहा तथा बरौली अहीर के खंड विकास अधिकारी गामा सिंह को सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने के बाद सचिवों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए सभी सरकारी व्हाट्सऐप ग्रुपों को छोड़ दिया। सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं समझती है, तो वे अगले चरण की कार्यवाही के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
फतेहाबाद में आज के सत्याग्रह में प्रमुख रूप से संरक्षक महेन्द्रपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार, कमल सिंह यादव, ऋतु यादव, राहुल परिहार, अजय जाटव, विनीत कुमार, विनोद कुमार, नसीम अहमद, सुजाता झा और रंजीत सिंह मौजूद रहे। वहीं बरौली अहीर से सचिव अभिषेक मोहनिया, तेजपाल सोलंकी, बृजमोहन, हेमंत कुमार, नीतू शर्मा, पूनम, रीना, सुभम सिकरवार और मिथुन ने भागीदारी निभाई।