साइकिल से कार्यालय पहुंचे सचिव, BDO हुए लाचार—सचिवों का सत्याग्रह 10वें दिन भी जारी

फतेहाबाद। ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज लगातार 10वें दिन भी सचिवों का सत्याग्रह जारी रहा। आंदोलन के तहत सचिवों ने अपने मोटर चालित वाहनों का प्रयोग बंद कर दिया और साइकिल से ही विकासखंड और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पहुंचकर कार्य किया।

जिला महामंत्री हर्ष वर्धन ने बताया कि सचिवों ने संकेत दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे रूटीन कार्यों के लिए मोटर वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे। सचिवों का कहना है कि वे केवल साइकिल से ही अपने कार्यस्थलों तक जाएंगे, जिससे प्राकृतिक रूप से कार्य की गति प्रभावित हो रही है, पर यह उनका शांतिपूर्ण विरोध है।

इधर, समस्त जनपद में खंड विकास अधिकारी (BDO) सचिवों से कार्य की प्रगति के बारे में फोन पर जानकारी मांगते रहे, लेकिन सचिवों ने स्पष्ट कर दिया कि वाहन छोड़ने के कारण तेजी से काम करना संभव नहीं है, इसलिए जो भी कार्य होंगे, वे साइकिल से पहुंचकर ही किए जाएंगे।

बताया जाता है कि कई विकासखंडों में अधिकारियों को आवश्यक सूचनाएँ समय पर न मिलने से वे लाचार और मायूस दिखाई दिए।

आज साइकिल से कार्य पर पहुंचे प्रमुख सचिवों में—
कमल सिंह यादव, श्री हरिश्चंद्र, संदीप कुमार, राहुल परिहार, नसीम अहमद, हर्षवर्धन, प्रशांत, रवि कुमार, ऋतु यादव, विनीत कुमार, अजय जाटव, सुजाता झा और विनोद कुमार शामिल रहे।