अमर भारती : दोस्तों के साथ घूमने गये तोरपा के पेरवाघाघ फॉल में सेल्फी के चक्कर में 2 छात्र अपनी जान गवा बैठे। दोनों छात्र हिंदपीढ़ी के रहने वाले थे। हादसे का शिकार हुए छात्रों से एक का नाम शादाब अनवर है जो बेंगलुरू के कॉलेज से बीबीए कर रहा था। वहीं दूसरे का नाम आशाइस समद है। आशाइस अमिटी यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर का छात्र था।
रविवार दोपहर शादाब और आशाइस अपने तीन दोस्तों के साथ पेरवाघाघ फॉल घूमने गए थे। फॉल में नहाने के लिए दोनों छात्र गहरे पानी में उतर गए। शादाब ने कहा कि पानी उसे अंदर खीच रहा है जिसे आशाइस ने मज़ाक में लिया। गहरे पानी में शादाब जाता देख आशाइस ने उसे पकड़ा लेकिन वहां गड्ढा होने के वजह से दोनों छात्र डूब गए।
बाकी दोस्तों ने बचाने की कोशिश की मगर देखते ही देखते दोनों पानी में समा गए। आस पास भी मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था। तपकारा पुलिस ने स्थानिय लोगों के मदद से दोनों छात्रों के शवों को शाम में काफी मशक्कत के बाद पानी से निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों छात्रों के परिवारजन मौके पर पहुंचे। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-प्रीति शर्मा
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-