नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 157 अंक चढ़ गया।
हांलाकि, कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 44.80 अंकों की बढ़त के साथ 38,843.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 5.80 अंकों की तेजी के साथ 11,472 के लेवल पर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 39,008.89 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद 157.31 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,956.39 अंक पर कारोबार करता दिखा।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.70 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,513.15 अंक पर था।
भारती एक्सा का अधिग्रहण करेगी ICICI लोम्बार्ड
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस 4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। एसबीआई 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा मारुति के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।
दूध के दाम घटाए जाने से पशुपालकों का संकट और बढ़ा : सचिन यादव
नुकसान पर बंद हुआ रुपया
रुपये ने शुरुआती लाभ गंवाया। एक पैसे के नुकसान से 74.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 74.17 प्रति डॉलर पर खुला।
स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने से रुपया की धारणा मजबूत हुई। सोमवार को रुपया 74.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।