
टूंडला। आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला एवं महानगर की संयुक्त बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा श्री अमल खटीक एवं जिला अध्यक्ष भाजपा श्री उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश मंत्री अमल खटीक ने मंडल अध्यक्षों और अभियान संयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान देशभर में चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को टूंडला स्थित सीएससी सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कम से कम 75 रक्तवीरों से रक्तदान करने का आह्वान किया गया है। वहीं 21 सितंबर को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत फिरोजाबाद महानगर में एक बड़ी मैराथन दौड़ आयोजित होगी। इसके अलावा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण और बैठक कार्यक्रम होंगे।
इस बैठक की अध्यक्षता श्री अंकित तिवारी एवं आकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से की। बैठक में जिला प्रवासी अरविंद पाराशर, क्षेत्र उपाध्यक्ष युवा मोर्चा योगेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।