अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिसोदिया का हुआ स्वागत

कासगंज। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की लक्ष्मीगंज में आयोजित बैठक में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अशोक सिसोदिया का महासभा के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। बैठक में महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा की समीक्षा की गई और आगामी 2 अक्टूबर विजयादशमी पर शस्त्र पूजन व क्षत्रिय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में संगठनात्मक विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष ठा. संजीव सिंह यदुवंशी एडवोकेट ने कई पदों की घोषणा की। इसमें वीरांगना जिलाध्यक्ष नीलम सोलंकी, जिला संयोजक मीना चौहान, जिला महामंत्री इंदु चौहान एडवोकेट, लक्ष्मी सोलंकी तथा नहर अध्यक्ष कासगंज ठा. रोहन सिंह चौहान शामिल हैं।

इस अवसर पर आशीर्वचन देते हुए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने कहा,

“मेरा जीवन सदैव क्षत्रिय सेवा में गुजरा है। क्षत्रिय समाज संगठित और एकजुट हो, यही क्षत्रिय महासभा का प्रयास है।”

उन्होंने समाज के लोगों से शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहभाग करने की अपील की।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद चौहान, मंडल उपाध्यक्ष प्रेमवीर सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री धर्मपाल सिंह पुंढीर, विक्रम सोलंकी, एडवोकेट कोषाध्यक्ष हृदेश पुड़ीर, डॉ. नरेश नंदन, बंटी सिसोदिया, निर्भय सिसोदिया, जितेंद्र पुंढीर, नीलम सोलंकी, लखन प्रताप चौहान, संदीप पुंढीर, शिवकुमार चौहान, विकास परमार सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।