शाहाबाद में मिशन शक्ति फेज-5: कस्तूरबा की छात्रा आरजू बनी एक दिन की जनसुनवाई अधिकारी

शाहाबाद (हरदोई)। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शनिवार को शाहाबाद कोतवाली में एक अनूठी पहल देखने को मिली। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बिलहरी की कक्षा 8 की छात्रा आरजू को एक दिन के लिए जनसुनवाई अधिकारी बनाया गया।

छात्रा आरजू ने समाधान दिवस पर पीड़ितों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जब दौलतियापुर निवासी रामप्रसाद पानी निकासी की गंभीर समस्या लेकर आए, तो आरजू ने धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी और हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रा का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना तथा उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

छात्रा आरजू ने अधिकारियों जैसी गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाते हुए लोगों की समस्याओं का संज्ञान लिया। जनसुनवाई में उनकी तत्परता और आत्मविश्वास को देखकर उपस्थित लोगों ने उनकी सराहना की। इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया गया।