
शाहाबाद, हरदोई।
मंझिला थानाक्षेत्र के टुमुर्की गांव में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक शाहाबाद आलोक राज नारायण ने ग्रामीणों को सामाजिक व सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की अपील करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य पर जोर दिया।
गांवों को अपराध मुक्त बनाने के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के महत्व को रेखांकित किया और ग्राम प्रधान से प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगवाने का आग्रह किया। चौपाल में ग्रामीणों को वुमन पावर लाइन 1090, डायल 112 और साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
एएसपी ने इंटरनेट मीडिया के बढ़ते उपयोग के बीच साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए अनजान नंबरों या ऐप्स से वीडियो कॉल रिसीव न करने की सलाह दी। उन्होंने ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी ठगी के प्रति आगाह किया और किसी के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड न करने को कहा।
कन्या विद्यालय की छात्राओं से संवाद करते हुए उन्होंने मिशन शक्ति के तहत जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। साथ ही केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी भी लिंक या ओटीपी को साझा न करने की हिदायत दी।
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष मंझिला सत्येन्द्र कुमार, हल्का प्रभारी शिवम प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, आरक्षी हरभान सिंह, उमेश कुमार, पवन कुमार, अमित मलान, महिला आरक्षी पारुल, उन्नति यादव, प्रधान प्रतिनिधि बब्बन खां, अजमल खां, मुईन खां सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।