
शाहाबाद (हरदोई)। शाहाबाद विधानसभा के सेक्टर हुसेंपुर करमाया में बूथ जसमई खिरोना के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी की बैठक सेक्टर अध्यक्ष पारसनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीजेपी सरकार और एसआईआर प्रक्रिया को लेकर तेज राजनीतिक हमले देखने को मिले।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष कफील खान ने अपने गीत “कितना वीरान उसने चमन कर दिया, आज किसके हवाले वतन कर दिया” के जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हिंदू–मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं और मीडिया सरकार की “दलाल मीडिया” बनकर समाज में जहर घोल रही है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को एकजुट होकर बसपा की सरकार लाने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि रुका विकास फिर गति पकड़ सके।
बसपा नेता शारिब हुसैन खान, जो बहन मायावती से 2027 विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद लेकर आए हैं, ने कहा कि “केंद्र सरकार चुनाव आयोग की मिलीभगत से SIR प्रक्रिया लागू कर बाबा साहब द्वारा दिया गया वोट का अधिकार छीनना चाहती है।”
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि एक दिन के कामकाज को छोड़कर अपने वोट को बचाने की दिशा में खड़े हों, क्योंकि यदि आज वोट से वंचित कर दिए गए तो आने वाली पीढ़ियाँ भी इसकी कीमत चुकाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त कर चुकी है, जिसका काम है कि बीएलओ के साथ मिलकर हर बूथ के मतदाताओं की मदद सुनिश्चित की जाए।
बैठक का समापन सेक्टर अध्यक्ष एवं आयोजक द्वारा सभी बूथ प्रभारियों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अरविंद गौतम, विधानसभा सचिव सभासद आदित्य गौतम, ग्राम प्रधान रामवीर, राजेंद्र प्रजापति, राशिद हुसैन खां, अहिबरन पांडेय, अम्मार खान सहित कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।