
शाहाबाद (हरदोई)। नगर के मोहल्ला पठकाना में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त घर के सदस्य बालाजी धाम दर्शन के लिए बाहर गए थे। सुबह मोहल्ले के लोगों ने मुख्य दरवाजा खुला देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पठकाना निवासी संजीव कुमार अपने परिवार के साथ गुरुवार को बालाजी दर्शन के लिए निकले थे। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने उनके घर का ताला टूटा देखा। संदेह होने पर पास जाकर देखा तो अलमारियों के ताले भी टूटे पड़े थे। परिजन तत्काल वापस लौटे तो पाया कि घर में रखा सोने-चांदी के लाखों के जेवर और नकदी गायब थी। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था, जिससे अनुमान है कि चोरों ने आराम से पूरे घर की तलाशी ली।
सूचना पर शाहाबाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुँची और फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में बंद मकानों में चोरी की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह को बंद घरों की पूरी जानकारी रहती है, लेकिन अब तक पुलिस किसी ऐसे नेटवर्क तक नहीं पहुँच सकी है। पहले हुई चोरियों के खुलासों पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए और पुलिस की कार्रवाई को संदिग्ध बताया।
चोरी की यह ताज़ा वारदात इलाके में दहशत और चिंता पैदा कर रही है। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर और सतर्क हो गए हैं।