शहीद घनश्याम की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता: निर्भय पांडे

कोसीकलां। संसद हमले में शहीद हुए गांव हरीपुरा निवासी कांस्टेबल घनश्याम पटेल की पुण्यतिथि पर शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिजनों ने हवन का आयोजन कर शहीद को नमन किया।

ज्ञात हो कि 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले में घनश्याम पटेल ने आतंकियों का सामना करते हुए अपनी शहादत दी थी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने कहा कि शहीद की याद को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद घनश्याम के परिजनों ने इस पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की।

पुण्यतिथि पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन किया जाना चाहिए, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस अवसर पर भाजपा नेता रघुवर तोमर, ग्राम प्रधान कृपाल सिंह, राधे नारायण भारद्वाज, अन्नु वैद्य, परिजन ब्रजेश, रवि, राहुल, संजय, छज्जूराम, मनीराम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।