मुबंई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता, जिन्हें बॉलीवुड का बेताज बादशाह भी बोला जाता है। जी हां मैं बात कर रही हूं शाहरुख खान की। जो अपने रोमांटिक फिल्मों के लिए काफी मशहूर है। अपने अभिनय के साथ ही शाहरुख अपनी लव स्टोरी और संघर्ष के लिए भी जाने जाते हैं।
लाखों दिलों पर राज करते है शाहरुख
लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। करोड़ों लोग उनसे प्यार करते हैं। शाहरुख खान की लाइफ काफी संघर्षों से भरी है। उन्होंने फिल्मों में अभिनय करने से पहले टीवी शो में भी काम किया था। उनके पहले टीवी सीरियल का नाम फौजी था, जिसमें शाहरुख ने एक फौजी का किरदार निभाया था। यह नाटक 1989 में आया था।
पहली सैलरी से ताजमहल देखने गए थे शाहरुख
वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। यह 80 के दशक की बात है उस वक्त शाहरुख खान के संघर्ष के दिन थे। उनकी पहली सैलरी मात्रा 50 रुपये थे जो उन्होंने पंकज उदास के एक कार्यक्रम में काम करके कमाई थी। जिसके मिलने के बाद वह ट्रेन का टिकट खरीदकर सीधे ताज महल देखने के लिए गए थे।