शकुंतला देवी इण्टर कालेज में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

हरदोई भरखनी। मिशन आत्मसंतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह राजू के सौजन्य से विधानसभा 154 के सवायजपुर तहसील स्थित शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में सीतापुर आंख अस्पताल की टीम के साथ नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में गांव और आसपास के क्षेत्रों के कई मरीज जांच कराने पहुंचे। सीतापुर से आई आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया, जिनमें से कई लोगों को बस द्वारा सीतापुर ले जाया गया। शेष मरीजों को उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां दी गईं और उनकी दृष्टि सुधार के लिए चश्मा जांच की गई।

गांववासियों ने इस नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु मिशन आत्मसंतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह राजू को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर सीतापुर से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों में श्रुति सक्सेना (आई सर्जन), शैलेन्द्र शुक्ला, रोहित श्रीवास्तव, शिवानी गिरी, ऋषि सिंह, विनय कुमार, शिफा शाहनवाज़ हसन, योगेश कुमार उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न गांवों के निवासी भी शिविर में शामिल होकर लाभान्वित हुए।