16वीं पुण्यतिथि पर स्मृतिशेष शांति सिंह सिकरवार को दी गई श्रद्धांजलि

हरदोई के डीएम चौराहा स्थित “सिकरवार हाउस” में सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू की माता एवं नरेंद्र सिंह अटिया की धर्मपत्नी स्व. शांति सिंह सिकरवार की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।

जिले भर से आए सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और भंडारे में भोजन व प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर भाजपा नेता, पूर्व विधायक, कांग्रेस, सपा, आप और हम मंच, छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यापारी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और बड़ी संख्या में संभ्रांतजन मौजूद रहे।

परिजनों ने बताया कि यह दिन उन्हें अपनी मां के त्याग और संस्कारों की याद दिलाता है। वहीं श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं और समाजसेवियों ने कहा कि स्व. शांति सिंह का आशीर्वाद और मार्गदर्शन आज भी समाज को प्रेरित करता है।

भंडारे में पूर्व सांसद उषा वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृजराज किशोर दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने शांति सिंह को “संस्कार और समाज सेवा की प्रतीक” बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।