शराब के नशे में बाइक चालक गिरा, घायल

हरदोई। हरदोई–सांडी मार्ग पर अखनापुर मोड़ के पास बुधवार देर रात शराब के नशे में बाइक चला रहा युवक अचानक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर तुरंत यूपी 32 FG 1795 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी विपिन कुमार और पायलट विमलेश मिश्रा ने घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, सुरसा थाना क्षेत्र के साथरा निवासी निजामुद्दीन (32) पुत्र साबिद अखनापुर स्थित गुप्ता बिक्र फील्ड ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करता है। देर रात वह बाइक से सामान लेने जा रहा था कि अखनापुर मोड़ के समीप शराब के नशे में बाइक से गिरकर घायल हो गया। ईंट भट्ठा मुनीम मधुर कुमार की सूचना पर एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची।

थाना कोतवाली शहर प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है, जानकारी प्राप्त है।