Share Market: शेयर बाजार में आए दिन कोई न कोई स्टॉक सुर्खियों में रहता है, लेकिन PG इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड ने जो किया है, वो शेयर बाजार की दुनिया में मिसाल बन गया है। अकसर ऐसा देखा गया है की शेयर बाजार में पैसा लगाना रिस्क हो सकता है, लेकिन सही स्टॉक समय रहते चुन लिया जाए तो वह किस्मत भी बदल सकता है। एक ऐसे स्टॉक के बारे में जिसने महज ₹4 से शुरू होकर 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया।
Share Market: शेयर ने बना दिए करोड़पति
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड… नाम भले ही ज्यादा बड़ा न लगे, लेकिन इसका रिटर्न निवेशकों के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। साल 2019 में इसका शेयर मात्र ₹3.99 पर था और आज यह ₹825.55 तक पहुंच चुका है।
यानी कुल रिटर्न – 20,531% अगर आपने तब ₹1 लाख लगाए होते, तो आज आपके पास ₹2.03 करोड़ से भी ज्यादा की दौलत होती। कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है, और पिछले कुछ सालों में इसके बिजनेस ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। शेयर बाजार में इसे एक क्लासिक ‘मल्टीबैगर’ स्टॉक माना जा रहा है।
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड ने साल 2019 में ₹3.99 के स्तर पर कारोबार किया था। उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह कंपनी आने वाले 5 सालों में निवेशकों को करोड़पति बना देगी। लेकिन आज इसका शेयर ₹825 के पार पहुंच चुका है। यानी मात्र ₹1 लाख का निवेश आज ₹2 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है।
कंपनी घरेलू उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाती है। देश और विदेश से मिल रहे बड़े ऑर्डर्स ने कंपनी की ग्रोथ को बूस्ट दिया है।विशेषज्ञों की मानें तो कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल में सुधार किया है, साथ ही टेक्नोलॉजी में भी काफी निवेश किया है। यही कारण है कि इसने रिटर्न के मामले में दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि ऐसे रिटर्न बहुत कम स्टॉक्स देते हैं और निवेश से पहले रिसर्च करना जरूरी है। लेकिन PG इलेक्ट्रोप्लास्ट की यह उड़ान निवेशकों को हमेशा याद रहेगी। क्या आप भी ढूंढ रहे हैं अगला ऐसा ही मल्टीबैगर?
निवेश हमेशा जोखिम के साथ आता है। किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है।
- Share Market: ₹4 का शेयर बना ₹2 करोड़!5 साल में 20,000% रिटर्न
- Mansoon Session: मॉनसून सत्र में मोदी सरकार का एक्शन प्लान तैयार, 8 अहम बिल हो सकते हैं पेश
- भटनी-वाराणसी रेलखंड पर पेड़ गिरा, ओएचई लाइन टूटी: दादर एक्सप्रेस दो घंटे फंसी, कई ट्रेनें रोकी गईं
- फर्रुखाबाद में 25 साल के दिलीप कुमार ने की खुदकुशी, पेंट पर लिखा सुसाइड नोट
- गगनयात्री’ की घर वापसी: शुभांशु शुक्ला ने पूरे किए ISRO के सभी प्रयोग, CMS में हुआ ऐतिहासिक पल का लाइव प्रसारण!