शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित हुए डॉ. राजीव कुमार

हरदोई। कलेक्ट्रेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया।

इसी क्रम में ब्लॉक कोथावां के प्राथमिक विद्यालय थानगांव में कार्यरत शिक्षक डॉ. राजीव कुमार को उनके शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट योगदान के लिए अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा नवाचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करना गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष यह संख्या और दोगुनी होगी और जिले के अधिक से अधिक शिक्षक सम्मान के पात्र बनेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, डायट प्राचार्य योगेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, एसआरजी आशीष मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रधान और अभिभावक मौजूद रहे।