
जैदपुर (बाराबंकी)।शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता फार्म भरने और मतदाता सूची में त्रुटियों के सुधार को लेकर बुधवार को हरख ब्लॉक कार्यालय के प्रमुख कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने मौजूद ग्राम प्रधानों व जिला विकास समिति (डीडीसी) सदस्यों से आग्रह किया कि वे शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए अधिक से अधिक मतदाता फार्म भरवाने में सहयोग करें तथा जिन शिक्षकों के नाम मतदाता सूची में गलत दर्ज हैं, उन्हें सुधारने की प्रक्रिया में सक्रिय रहें।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रवि रावत ने एमएलसी आनंद सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और आश्वासन दिया कि उनके क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी को विजय दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से अतुल सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि चट्टान सिंह वर्मा, रामविलास वर्मा, सलमान अली एडवोकेट, वीरेंद्र सिंह यादव, मोतीलाल, पूर्व प्रधान अन्ना वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।