
उचौलिया (खीरी)। मां गायत्री देवी सरस्वती मंदिर मोहदियापुर खीरी में बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिशु मंदिर मोहदियापुर द्वारा पैदल कलश जल यात्रा निकाली गई, जिसमें नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ विद्यालय के स्टाफ और अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के हवन-पूजन से हुई। इसके पश्चात बच्चों की प्रथम गुरु उनकी माताओं द्वारा मोर पंख से ‘ॐ’ लिखाकर विद्यारंभ संस्कार कराया गया, जिसमें 30 नवीन भैया-बहनों ने विद्यारंभ संस्कार किया। विद्यारंभ संस्कार के उपरांत मठ स्थित मां बल्लम देवी मंदिर के लिए मंगलमय यात्रा का शुभारंभ किया गया, जिसे डॉ. संजीत सिंह सनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
मां बल्लम देवी मंदिर में सभी भैया-बहनों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास पाण्डेय, डॉ. संजीत सिंह सनी, अभिभावक रवि पाण्डेय, आशीष मिश्रा, अनुज शर्मा, दिवाकर मिश्रा, आचार्य अंकुर, कवर पाल, अरुण कुमार, आचार्या दीदी, मातृशक्तियों एवं पुरातन छात्रों ने जलाभिषेक कर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर दर्शन के उपरांत सभी प्रतिभागी विद्यालय परिसर लौटे, जहां सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भैया-बहनों एवं अभिभावकों ने प्रसन्नतापूर्वक तहरी का आनंद लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कामना व्यक्त की कि विद्यारंभ संस्कार से बच्चों के जीवन में ज्ञान, संस्कार, अनुशासन एवं सद्बुद्धि का विकास होगा और वे अपनी भारतीय संस्कृति को जानने-समझने में सक्षम बनेंगे।