बीजेपी नेता के जवाब में दिया बयान
नई दिल्ली। महारष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक दूसरे से नाता तोड़ अलग-अलग पाले में खड़ी होने वाली पार्टी बीजेपी और शिवसेना के बीच मुँह जवाबी जंग जारी है। करीब तीस साल से कभी एक साथ चलने वाली पार्टी के बीच यह जंग महाराष्ट्र चुनाव के बाद से ही शुरू हो गई थी। लेकिन आज यह जंग यहां पहुंच गई कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बीजेपी विधायक प्रसाद लाड की कही बात का जवाब इस बयान से देना पड़ा।
बीजेपी विधायक को दिया जवाब
दरअसल लाड ने कहा था कि अगर ज़रूरी हुआ तो मध्य मुंबई में ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के मुख्यालय शिवसेना भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा। हालांकि लाड ने अपने इन शब्दों को वापिस लेते हुए खेद व्यक्त कर कहा कि मीडिया ने उनकी बात को संदर्भ से काट कर पेश किया था और उनके कहने का यह मतलब नहीं था।
उद्धाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने दिया बयान
बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना के उद्धाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बीजेपी को निशाने में लेते हुए उनकी बात का जवाब दे कर कहा कि- ‘किसी को भी हमें थप्पड़ मारने की भाषा नहीं बोलनी चाहिए, क्योंकि हम इतना जोर का थप्पड़ पलट कर मारेंगे कि दूसरा व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।’