
हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा पर सरकार के परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 महिलाओं की दूरबीन विधि से सफल नसबंदी की गई। शिविर का निरीक्षण सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ. विपुल वर्मा ने किया और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएचसी कोथावा पर आयोजित महिला नसबंदी शिविर के साथ-साथ उपस्वास्थ्य केंद्रों पर भी परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों को परिवार नियोजन से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक किया गया। गांवों से आशा कार्यकत्रियों द्वारा इच्छुक महिलाओं को लाया गया, जिसमें कुल 47 महिलाओं ने पंजीकरण कराया।
चिकित्सीय परीक्षण के दौरान चार लाभार्थियों में पूर्व में अन्य ऑपरेशन हो चुके होने और तीन लाभार्थियों के गर्भवती पाए जाने के कारण कुल सात महिलाओं की नसबंदी नहीं की जा सकी। शेष 40 महिलाओं को ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। सभी लाभार्थियों की रक्त एवं गर्भ से संबंधित जांच की गई।
नसबंदी प्रक्रिया सर्जन डॉ. रेनू जलौटा द्वारा दूरबीन विधि से की गई। ऑपरेशन के बाद महिलाओं को अस्पताल में तीन घंटे तक निगरानी में रखा गया, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सुरक्षित रूप से घर भेजा गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विपुल वर्मा ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के उद्देश्य से सरकार द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान डॉ. चंद्रकांत, डॉ. मोहित, स्टाफ नर्स मोनिका, अनुराधा, मीरा सहित आशा कार्यकत्री आनंदवती, गीता, उर्मिला, पूजा वैश्य, प्रतिभा, रामफली, मंजू, सविता, सीमा तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।