“जल भराव का दंश झेल रहे शिवनाम गाँव के ग्रामीण, नरकीय हालात में जीने को मजबूर”

हैदरगढ़, बाराबंकी। विकास खंड त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत शिवनाम में जल निकासी की भारी समस्या के चलते ग्रामीणों का जीवन नारकीय हो गया है। सफाईकर्मी के गांव न आने से गलियों में कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों को गंदे और दूषित पानी में चलने को मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई गलियों में पानी भरा है, जो मामूली बारिश के बाद भी हफ्तों तक नहीं निकलता। इससे न सिर्फ़ आवागमन बाधित है बल्कि बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि ब्लॉक अधिकारी समय रहते ध्यान देते, तो हालात इतने बदतर नहीं होते।

शिवनाम गांव में जल निकासी और नाली निर्माण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। मनोज गौतम, रामफेर, सतीश कश्यप, संतोष गौतम, पूर्व एडीओ छोटे लाल, इद्रीश आदि के घरों के सामने की सड़कें और खंडजे बेहद जर्जर हालत में हैं, जिससे मामूली वर्षा में भी जलभराव की स्थायी समस्या खड़ी हो जाती है।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सहायक विकास अधिकारी छोटे लाल ने अपने निजी खर्चे पर कई बार मरम्मत करवाई, लेकिन पंचायत निधि से कोई काम नहीं हुआ। ग्रामीण मनोज गौतम ने आरोप लगाया कि गांव का सफाई कर्मचारी गांव आता ही नहीं, वह सिर्फ पंचायत भवन में बैठकर ग्राम प्रधान की आवभगत में लगा रहता है।

कोटेदार अनोखेलाल, मनोज, रामचंद्र, चितऊ, रमेश कश्यप, वसीम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से ब्लॉक अधिकारी और जिलाधिकारी बाराबंकी को शिकायती पत्र भेजकर नाली निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि, “जल निकासी की व्यवस्था जल्द करवाई जाएगी और रास्ता बहाल किया जाएगा।”