18 जुलाई को काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक करेंगे शिवसेना यूबीटी के शिवसैनिक

बाराबंकी, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के शिवसैनिक आगामी शुक्रवार 18 जुलाई को वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन एवं जलाभिषेक करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाराबंकी से शिवसैनिक 17 जुलाई की सायं 5 बजे रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्वांचल प्रभारी मनोज विद्रोही ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में शिवसैनिक काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

मनोज विद्रोही ने बताया कि इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिवसेना यूबीटी के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह करेंगे। इस दौरान प्रदेश व पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से शिवसेना यूबीटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।