अमर भारती : पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज Shoaib Akhtar का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अगले एक साल तक क्रिकेट शुरू नहीं हो पाएगा। कोरोना वायरस की वजह से इस समय दुनिया में क्रिकेट समेत सभी खेलों की गतिविधियां बंद हैं। Shoabi Akhtar ने कहा कि इस महामारी पर आसानी से नियंत्रण नहीं पाया जा सकेगा और इसके चलते क्रिकेट की गतिविधियां शुरू होने में लंबा समय लगेगा।
Shoaib Akhtar ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यदि मुझसे पूछा जाए तो मुझे एक साल तक क्रिकेट होता हुआ नहीं दिख रहा है। जब तक यह पता नहीं चलेगा कि कितने लोग इसके संक्रमण का शिकार है तक तक क्रिकेट किस प्रकार खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वायरस की वजह से दुनिया कम से कम एक साल तक मुश्किल में रहेगी तो क्रिकेट कैसे शुरू हो पाएगा। मैं यह उम्मीद कर रहा हूं
कि हम मजबूती से मिलकर इस मुश्किल का सामना करेंगे। शोएब अख्तर पिछले दिनों तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत से मदद मांगी थी। उन्होंने इसके अलावा कोरोना वायरस प्रभावितों की मदद के लिए फंड जुटाने हेतु भारत और पाकिस्तान के बीच तीन इंटरनेशनल वनडे मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखा था। उनका कहना था
कि इस सीरीज का पैसा दोनों देशों के कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। शोएब अख्तर के इस प्रस्ताव को भारत के महान क्रिकेटरों कपिलदेव, सुनील गावस्कर और मदनलाल ने खारिज कर दिया था। कपिलदेव ने कहा था कि भारत को पैसों की जरूरत नहीं है इसलिए खिलाड़ियों की जान को खतरे में क्यों डाला जाए। सुनील गावस्कर ने कहा था कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत-पाक सीरीज संभव नहीं है।