नई दिल्ली। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरू हो गयी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट साथ नजर आने वाले है। आलिया ने वीडियो शेयर फिल्म में अपना लुक दिखाया है। बता दें कि आलिया इस लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही है। उनके फैंस को आलिया का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। वहीं रणवीर की बात करें तो वह भी फुल स्वैंग में है।
ट्रेडिशनल लुक में नजर आलिया भट्ट आयेंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लाल रंग में शिफॉन की साड़ी व बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ है। उनका हेयर स्टाइल इस बार बिल्कुल अलग है। इस हेयरस्टाइल में आलिया खूबसूरत लग रही है। आलिया भट्ट ने माथे पर बड़ी सी बिंदी लगा रखी है।
रणवीर सिंह ने शेयर की सोशल मीडिया पर वीडियो
रणवीर सिंह ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा है कि-शुरू हो गई है रॉकी और रानी की ये अनोखी प्रेम कहानी। तो दीजिए हमें अपना आशीर्वाद और प्यार, और चलिए इस सफर में हमारे साथ। बता दें कि रणवीर सिंह ने एनिमल प्रिंट आउटफिट पहना है।
फिल्म में धर्मेंद्र रोमांटिक किरदार में आयेंगे नजर
वहीं इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। धर्मेंद्र रोमांटिक किरदार में नज़र आयेंगे। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि मैं इस समय ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं। लेकिन मैं करण जौहर जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। जो बहुत ही अच्छी फिल्में बनाते हैं। मुझे इस बात की काफी खुशी हो रही है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बन रहा हूं।