नई दिल्ली। फ़िल्म सिटी नोएडा में बनने से यूपी और बिहार के कलाकारों का सफ़र अब मुंबई से आसान हो गया है। यूपी के तमाम नए कलाकारों का टैलेंट अब निखर कर सामने आने लगा है। सांसद व भोजपुरी फ़िल्म के मशहूर अभिनेता रवि किशन ने भी नोयडा में बनी फिल्म सिटी को लेकर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई है। यूपी के मशहूर कलाकार फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक अभिषेक पांडेय की फ़िल्म ‘द स्पैरो’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों को देखने को मिलेंगी टोली फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फ़िल्म ‘द स्पैरो’ की शूटिंग उत्तरप्रदेश के लखनऊ,कानपुर,प्रतापगढ़, प्रयागराज,वारणसी आदि स्थानों पर फ़िल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फ़िल्म निर्माता अभिषेक के प्रोजेक्ट की यह पहली फ़िल्म होंगी अभिषेक ने जानकारी देते हुए कहा फ़िल्म के कलाकार अधिकतर उत्तरप्रदेश के है।
कई चर्चित सीरियल में कर चुके हैं अभिषेक काम
अभिषेक ने इससे पहले भी कई चर्चित सीरियल क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में शानदार अभिनय कर चुके है। अभिषेक का कहना है आने वाली फिल्म ‘द स्पैरो’ एक बेरोजगार युवक राजीव की परेशानी से जुड़ा है। राजीव बहुत पढ़ा-लिखा लड़का है, लेकिन सामाजिक ताने से ऊबकर डिप्रेशन में चला जाता है। वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाता है। एक दिन राजीव एक ढोंगी के चंगुल में फस जाता है। फिर दोनों के बीच टकराव होता है। फ़िल्म के अन्य कलाकार दुवा फ़ातिमा,युगांत बद्रीनाथ पांडेय, अरुण शेखर, आईना बोस और सचिन चंद्रा के मुख्य क़िरदार नजऱ आने वाले है।
कोरोना काल में कम हुआ रोजगार
अभिषेक ने कहा कोरोना काल में कई युवाओं का रोज़गार खत्म हो गया व दिहाड़ी मजदूर शहर की तरफ़ पलायन कर गाँव की तरफ गए जिनमें कुछ को आर्थिक मुसीबतों के संकंट का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसी पर आधारित यह फ़िल्म युवाओं को प्रेरणा देनी वाली है कि मुसीबतों से हिम्मत हारा नही करतें बल्कि डट कर मुकाबला करते है। अभिषेक ने फ़िल्म सिटी बनाएं जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा अब यूपी में भी युवा कलाकारों को काम करने का मौका मिलेगा।