शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

फतेहपुर सीकरी। ग्राम ओलेंडा के नगला कुम्हार में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे भूसा की बुर्जी, झोपड़ियाँ और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। आग में दो पशु भी झुलस गए। घटना के कारण अनुमानित लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

जानकारी के अनुसार, ग्राम नगला कुम्हार में गीतम एवं पीतम पुत्रगण दुर्गी के घर के पास स्थित दो झोपड़ियों में अचानक आग लगी। आग ने पास ही लगी तीन भूसा की बुर्जियों को भी प्रभावित किया। लगभग 300 मन भूसा, चारपाई, साइकिल, टायर और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, बंधी दो भैंसें भी झुलस गईं।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उनके सामूहिक प्रयास से कई घंटों में आग पर काबू पाया गया।

घटना की जानकारी पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर मौके पर पहुंचे और उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को बुलाकर आग से हुई क्षति का आकलन करवाया। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई। ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।