
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में नेपाल सीमा के पास स्थित सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा फटवा गांव से पुलिस ने एक मदरसा संचालक अली अहमद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गांव में चल रहे मदरसे और उससे जुड़े सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को लेकर कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी।
बताया जा रहा है कि अली अहमद द्वारा संचालित इस मदरसे में पहले 30 से 40 बच्चे पढ़ते थे, लेकिन हाल ही में एक युवती द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने के बाद वहां युवतियों का आना-जाना काफी बढ़ गया। पुलिस को इसी संदर्भ में संदेह हुआ और छापेमारी की गई।
मौके से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। साथ ही सिलाई केंद्र चला रही युवती को भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस को संदेह है कि इनका कनेक्शन पहले से गिरफ्तार किए जा चुके छांगुर गिरोह से हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और सीमाई क्षेत्रों में चल रहे अन्य मदरसों व प्रशिक्षण केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में सहयोग कर रही हैं।