श्रावस्ती। जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास बदला चौराहा-शंकरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती रामविलास (35), पत्नी विमला (32) और उनके दो बच्चे रोहित (8) व पूजा (6) की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर में बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।