
श्रावस्ती।जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी की अध्यक्षता में तहसील इकौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके शीघ्र व प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त कुल शिकायतों में से 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, जबकि 10 शिकायतों को निस्तारण की प्रक्रिया में रखा गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करे, जिससे आम जनता को समय पर न्याय मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान ठंड से परेशान बुजुर्ग फरियादियों द्वारा कम्बल की मांग किए जाने पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कम्बल मंगवाकर उन्हें वितरित कराया। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और आवश्यक कार्य होने पर पूरी तरह गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर जाएं। उन्होंने बताया कि निराश्रितों एवं राहगीरों के लिए रैन-बसेरों की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से संबंधित जनशिकायतों को गंभीरता से सुनने और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी थाना क्षेत्र से शिकायत निस्तारण में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के. सिंह, क्षेत्राधिकारी इकौना, तहसीलदार इकौना, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के.पी. मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरनाथ यति, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, खण्ड विकास अधिकारी इकौना एवं गिलौला सहित अन्य विभागों के अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।