
श्रावस्ती माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश धर दूबे, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने जिला कारागार श्रावस्ती का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल में निरुद्ध बंदियों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया और उनसे सीधे संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं समयबद्ध एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्रत्येक बंदी को उपलब्ध कराई जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
त्रिस्तरीय निरीक्षण दल ने कारागार परिसर स्थित रसोईघर, खाद्यान्न भंडार, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक एवं जेल अस्पताल का विस्तार से निरीक्षण किया। इस दौरान स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने बंदियों से उनकी समस्याएं सुनीं और प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण का उद्देश्य कारागार व्यवस्था को और अधिक मानवीय, पारदर्शी एवं शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बनाए रखना रहा।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर सहित कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।