श्रेया बाल विकास सेवा संस्था ने यातायात जागरूकता रैली निकाली

हरदोई, पिहानी। श्रेया बाल विकास सेवा संस्था के तत्वावधान में पिहानी में यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली बच्चों, स्थानीय पुलिसकर्मियों और संस्थान के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सड़क सुरक्षा के महत्व को लेकर नारे लगाकर आम जनता को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

रैली को कस्बा इंचार्ज राजेश सिंह और संस्था के सचिव मनोज मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक दीक्षा यादव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव, महिला कांस्टेबल कंचन राजपूत, महिला कांस्टेबल कोमल रानी, कांस्टेबल आनंद शुक्ला और सभासद सानू सिंह सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामलखन सविता, विपुल मिश्रा और अरविंद राठौड़ भी मौजूद रहे। रैली के दौरान लोगों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और ओवरस्पीडिंग से बचने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।

श्रेया बाल विकास सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बच्चों में जागरूकता पैदा करते हैं बल्कि आम जनता को भी सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाते हैं।

रैली का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और सभी नागरिकों में ट्रैफिक नियमों के पालन की संस्कृति को बढ़ावा देना था।