श्री बटेश्वर नाथ मेला में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम — पुलिस प्रशासन सतर्क, मेला कोतवाल ने दी सख्त हिदायतें

बटेश्वर।प्राचीन तीर्थधाम श्री बटेश्वर नाथ में इस वर्ष लग रहे ऐतिहासिक मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। मेला कोतवाल सतीश कुमार सिंह एवं उपनिरीक्षक सतीश चंद्र लगातार मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यापारियों और श्रद्धालुओं से संवाद कर रहे हैं, साथ ही सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

मेला कोतवाल ने व्यापारियों को हिदायत दी कि वे किसी अजनबी से अनावश्यक बातचीत न करें और न ही किसी अनजान व्यक्ति से खानपान का सामान लें। उन्होंने कहा, “मेले में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। हमारी टीम हर समय गश्त पर है, किसी भी परेशानी की स्थिति में सीधे मुझसे या ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल से संपर्क करें।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्री बटेश्वर नाथ धार्मिक मेला है, जहां मांस, अंडा और शराब का किसी भी रूप में उपयोग सख्त वर्जित है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे प्रतिबंधित कार्यों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मेला प्रभारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रत्येक प्रवेश द्वार, मुख्य बाजार और घाटों पर पुलिस चौकियां स्थापित हैं, साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।

इसी क्रम में थाना प्रभारी बाह सत्यदेव शर्मा ने भी फोर्स के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में गुप्त कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अवैध गतिविधि में लिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

मेला कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में तत्काल सूचना दें।

इस बार प्रशासन की सतर्कता और अनुशासन व्यवस्था साफ तौर पर दिखाई दे रही है। पुलिस गश्त लगातार जारी है, जिससे श्रद्धालु और व्यापारी दोनों निश्चिंत होकर मेले का आनंद ले सकें।