
हरदोई। श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल में यातायात माह के अंतर्गत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन का महत्वपूर्ण संदेश दिया। बच्चों ने अपने पोस्टर्स और निबंधों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि— “जान है तो जहान है”, इसलिए हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुबोध गौतम एवं विशिष्ट अतिथि एआरटीओ अरविंद कुमार सिंह ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे स्वयं सुरक्षित चलें और अपने परिवार के सदस्यों को भी ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए प्रेरित करें।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं संचालक एवं व्यवस्थापक अखिलेश सिंह ने सभी अभिभावकों, बच्चों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा, पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष हर्षराज सिंह राहुल, नगर उपाध्यक्ष विराट सिंह, नगर कोषाध्यक्ष इंद्रेश दीक्षित, विद्यालय प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, भूमिका सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ — मानसा बाजपेई, प्रज्ञा तिवारी, कविता गुप्ता, आरती वर्मा, विनीता त्रिवेदी, पूजा सिंह चौहान, पूजा चंदेल, मानसी मिश्रा, क्षमता सिंह, मीनाक्षी सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, राम प्रकाश पांडे, भूपेश सिंह, आशुतोष यादव, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
अभिभावकों और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति बीच निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन का मजबूत संदेश दिया।