श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण संग रुक्मणी विवाह की कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता

खेरागढ़। मंडी समिति परिसर में सब्जी मंडी कमेटी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जोरों-शोरों से चल रहा है। शुक्रवार को कथा व्यास योगेश्वरानंद जी ने पंडाल में उपस्थित सैकड़ों भक्तों को श्रीकृष्ण और रुक्मणी के शुभ विवाह की कथा सुनाई, जिसमें भक्त प्रेम और भक्ति की अनुभूतियों से भाव-विभोर हो उठे।

कथा के दौरान कथा व्यास ने रुक्मणी के श्रीकृष्ण की ओर गहरे प्रेम, सत्यनिष्ठा और धर्म के प्रति उनकी भक्ति का सुंदर वर्णन किया। श्रोताओं ने कथा के हर प्रसंग पर गहन ध्यान दिया और विशेष रूप से भजनों एवं कृष्ण-लीला के वर्णन पर जमकर भावुक होकर नृत्य किया।

कथा के परीक्षित बने कन्हैया लाल आढ़तियां तथा मंडी अध्यक्ष रामनरायण कुशवाह ने बताया कि इस श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बीते 14 दिसंबर को मंडी कमेटी द्वारा नगर में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा के साथ किया गया था। तीन दिनों से चल रही कथा में आज की कथा विशेष रूप से रुक्मणी विवाह की कथा सुनाई गई, जिसने सभी भक्तों के मन को एक आध्यात्मिक उमंग से भर दिया।

कथा के समापन तक पंडाल में शामिल भक्तजन कथा के प्रसंगों पर ध्यान लगाते रहे और कथा व्यास की वाणी से प्रेरणा पाते हुए भजन-कीर्तन में भाग लिया। कथा के समय महिला एवं पुरुष भक्तों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ कृष्ण भजनों पर नृत्य किया, जिससे आयोजन का माहौल और भी भक्तिमय हो गया।

आगामी 21 दिसंबर, रविवार को श्रीमद् भागवत कथा के समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित होंगे। कथा कार्यक्रम में सैकड़ों महिला-पुरुष भक्त तथा मंडी कमेटी के समस्त लोग नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।