
फतेहाबाद। शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रीमती रामदुलारी देवी इंटर कॉलेज, कांकरपुरा निबोहरा रोड में ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं हवन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ सहभागिता की।
बसंत पंचमी के इस शुभ पर्व पर विद्यालय परिसर को पीले फूलों एवं रंग-बिरंगी सजावट से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार दिखाई दिया। हवन कुंड में पवित्र आहुतियां अर्पित कर मां सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, ज्ञान-विवेक की प्राप्ति और जीवन में सफलता की कामना की गई।
इस अवसर पर प्रबंधक ठाकुर उमाशंकर जादौन, श्री ओम जादौन, दिनेश जादौन, प्रधानाचार्य डोली गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तपेंद्र सिंह, लाखन, राजाराम, सतेंद्र, आकाश, खुशी, खुशबू, आशा, नीलम, भावना, पूजा एवं विनीता सहित समस्त स्टाफ ने बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा से जुड़े रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों एवं स्टाफ को प्रसाद वितरित किया गया। बसंत पंचमी के इस आयोजन ने विद्यार्थियों में न केवल आध्यात्मिक चेतना का संचार किया, बल्कि उनके भीतर सकारात्मकता, उल्लास और नई ऊर्जा भी भर दी।