श्रीराम जानकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन, मेधावी बच्चों को मिले आकर्षक पुरस्कार


बहराइच। श्रीराम जानकी ट्रस्ट, रग्घू बाबा, रनियापुर गोबरही (विशेष्वरगंज) द्वारा आयोजित श्रीराम जानकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता–2025 का पुरस्कार वितरण समारोह गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री सिद्धनाथ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज, विधायक प्रतिनिधि श्री निशंक त्रिपाठी और खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर श्रीमती डाली मिश्रा की विशिष्ट उपस्थिति रही।
ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंधक एडवोकेट रमेश चन्द्र त्रिपाठी और अध्यक्ष श्रीनिवास शुक्ल ने बताया कि समारोह का शुभारंभ स्वामी रवि गिरी जी महाराज द्वारा रग्घू बाबा, भगवान शंकर और हनुमान जी को माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलखावां एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रनियापुर कला के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्राथमिक स्तर:
प्रथम: आराध्या (प्राथमिक विद्यालय कांधीकुइयां) – साइकिल
द्वितीय: वैष्णवी (प्राथमिक विद्यालय शिवशंकरपुरवा) – पंखा
तृतीय: अंश शुक्ल (प्राथमिक विद्यालय चरनियाकोट) – कुर्सी-मेज
जूनियर स्तर:
प्रथम: सुरेन्द्र एवं दुर्गेश (उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलखावां) – साइकिल
द्वितीय: प्रतीक्षा (उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहनीभारी) – पंखा
तृतीय: पल्लवी (उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलखावां) एवं राम सिंह (उच्च प्राथमिक विद्यालय चरनियाकोट) – कुर्सी-मेज
इसके अतिरिक्त प्राथमिक और जूनियर स्तर के टॉप-10 प्रतिभागियों को दीवार घड़ी भेंट की गई।
समारोह में प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष माता प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष राधेश्याम मिश्र, संयोजक बृजभूषण त्रिपाठी और केंद्राध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी (प्राचार्य, वीर इंटर कॉलेज धनुहीं) को ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक जगरूप सिंह, कैलाश नाथ गिरी, शिक्षक नेता राजेश कुमार मिश्र सहित अनेक शिक्षकों और समाजसेवियों को अंगवस्त्र और कंबल भेंट किए गए।
इस अवसर पर तिलखावां विद्यालय परिवार ने ट्रस्ट के संस्थापक रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अध्यक्ष श्रीनिवास शुक्ल, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट एवं प्रेमनाथ त्रिपाठी एडवोकेट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्ट संस्थापक ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, सहयोगियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।