शिरोमणि राठौर रंपा तेली जयंती पर याद किए गए शहीद के बलिदान

लखीमपुर खीरी। स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीद शिरोमणि राठौर रंपा तेली की जयंती पर शुक्रवार को तैलिक प्रबुद्ध मंच पलिया की ओर से प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। पलिया नगर के दुधवा रोड स्थित वैश्य धर्मशाला में हुए इस कार्यक्रम में शहीद के बलिदान को याद किया गया और श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद शिरोमणि रंपा तेली एवं समाज की कुलदेवी मां कर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई। वक्ताओं ने कहा कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शिरोमणि राठौर रंपा तेली ने साथियों संग रेल की पटरी उखाड़कर अंग्रेजी शासन को सीधी चुनौती दी थी। गिरफ्तारी के प्रयास में अंग्रेज पुलिस ने गोली चलाई और उन्होंने सीने पर गोली खाकर मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे दी।

समाज के लोगों ने आक्रोश जताया कि आजादी के बाद से अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने शहीद के नाम पर स्मारक नहीं बनवाया और न ही परिवार को सरकारी सुविधाएं मिलीं। वक्ताओं ने भाजपा सरकार से मांग की कि लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद शिरोमणि राठौर रंपा तेली के नाम पर किया जाए।

इस अवसर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश राठौर, विशिष्ट अतिथि अनूप गुप्ता और राजकुमार राठौर रहे। कार्यक्रम का संयोजन मनोज गुप्ता और अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार राठौर ने किया। अध्यक्षता राजेन्द्र राठौर और संचालन अधिवक्ता संजय राठौर ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व सभासद सीताराम राठौर, भाजपा नगर मंत्री मनोज गुप्ता, अधिवक्ता मनोज राठौर, राकेश गुप्ता, संदीप राठौर, शिवराज राठौर, अनिल गुप्ता, रघुनाथ राठौर, कोमल राठौर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।