
सिद्धौर, बाराबंकी। नगर पंचायत सिद्धौर में शुक्रवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसागर के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष रमन्ता रावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जहां सेवानिवृत्त कर्मचारी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन रमन्ता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि रामसागर ने लगभग 38 वर्षों तक पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा की है, जिसके लिए नगर पंचायत सदैव उनका आभारी रहेगा। वहीं सभासद डॉ. राजेंद्र वर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं बल्कि एक नया चरण है, और सेवा से निवृत्त होने के बाद भी समाज सेवा का जज्बा बनाए रखना चाहिए।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों एवं नगर पंचायत कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, वरिष्ठ लिपिक शिरीष मिश्रा, सभासद राकेश वर्मा, मो. अतहर, अखिलेश यादव, मो. दिलशाद, राहुल यादव, दीपांशु, दीना रावत, आशिक अली, हनुमान वर्मा, अजय वर्मा, दुर्गेश मिश्रा सहित कस्बे के गणमान्य व्यक्ति एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।