
आगरा।सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने जवाहर पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी, लेकिन समय पर उसे बचा लिया गया।
सूचना के अनुसार, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जवाहर पुल पर शुक्रवार को एक लड़की ऑटो से उतरी और नदी में छलांग लगा दी। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। थाना पुलिस ने तत्काल गोताखोरों की मदद से युवती को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
युवती ने अपना नाम काजल निवासी सिकंदरा बताया। पुलिस के अनुसार उसके परिवार से झगड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने युवती को उन्हें सुपुर्द कर दिया।