
फतेहपुर सीकरी। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना में मृतकों की स्मृति में मंगलवार को सीकरी में हिंदूवादी संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा स्थल पर मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर जिला सहमंत्री मनोज कुमार ने कहा, “इंसानियत के हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। जांच एजेंसियां दोषियों को जल्द बेनकाब करें और सरकार कड़ी कार्रवाई करे।”
वहीं जिला गोरक्षा प्रमुख ओमी टीकरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि “आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है, दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अजीत चौधरी, अंकुश बजरंगी, काला प्रधान, संतोष, राम परमार, जतिन, अमन बघेल, गणेश राजपूत, छोटू राजपूत, रामू राजपूत, भूप सिंह, राजू और सनी राजपूत सहित बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।