चांदी इतनी चमक रही जिसका अनुमान लगा पाना बड़ा मुश्किल होता है और खासकर वो लोग बिजनेस इन्वेस्टमेंट आइडियाज के शौकीन है आज चांदी की कीमत एक लाख 15 हज़ार है।
Silver Rate: चांदी में इतना उछाल आज तक नहीं आया
जो कि कल एक लाख 11 हज़ार थी मतलब एक दिन में 4,000 का उछाल और तो और चांदी इस साल में 28 पर्सेन्ट का रिटर्न दे चुकी है। साथ ही बड़ी रोचक जानकारी आपको और दूँ उससे पहले मैं आपको बता दूँ मार्केट के एक्सपर्ट ने तो ये भी बता दिया है। कि इस साल चांदी की कीमत 1 लाख 30,000 पार कर जाएगी तो सोचिए ये इनवेस्टर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
आप इसको Silver ETF के तरीके से भी invest कर सकते है पहले आपको बता दें सिल्वर ETF क्या है? सिल्वर ETF यानी सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड। इसे समझने के लिए बस इतना जान लो कि ये एक ऐसा फंड है, जो चांदी की कीमतों पर आधारित है। तुम इसमें पैसा लगाते हो, और ये पैसा चांदी की कीमत के हिसाब से बढ़ता-घटता है।
लेकिन इसमें तुम्हें असली चांदी खरीदने की जरूरत नहीं। ना तिजोरी चाहिए, ना लॉकर। ये सब काम फंड हाउस करता है, और तुम बस स्टॉक एक्सचेंज (जैसे NSE या BSE) पर इसे डीमेट अकाउंट के जरिए खरीद-बेच सकते हो, जैसे कोई शेयर। अब बताते है।
आपको सोने के बारे मे जिसे हम चांदी का बड़ा भाई कहते हैं और इस हफ्ते सोने की कीमत 415 रुपये बड़ी है जो कि 97,511 रुपये प्रति 10 ग्राम तो आप आंकलन करिए और देखिए कौन सी धातु अब ज्यादा मजबूत दिख रही है और अब आपको बताते है। किस कंपनी का शेयर आपको खरीदना चाहिए तो वो कोई और नहीं D – Mart कंपनी है जो लगातार ग्रोथ कर रही है।
डी-मार्ट को पहली-तिमाही में ₹773 करोड़ का मुनाफा:रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹16,360 करोड़; इस साल कंपनी का शेयर 16% चढ़ा रिटेल चेन डी-मार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 773 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है।
सालाना आधार पर यह फ्लैट रहा। पिछले साल की समान तिमाही में भी कंपनी को ₹773 करोड़ का ही मुनाफा हुआ था।अप्रैल-जून तिमाही में डी-मार्ट ने ऑपरेशन से ₹16,360 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, सालाना आधार पर यह 16.28% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹14,069 करोड़ रहा था।
- पारा बाजार चौराहा पर ग्लास हाउस का हुआ भव्य उद्घाटन
- देवरिया में लव जिहाद का मामला, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने डीजीपी को पत्र लिख की उच्चस्तरीय जांच की मांग
- डॉक्टर की कुर्सी पड़ी खाली, दोपहर तक नहीं पहुंचे अस्पताल, मरीज हुए परेशान!
- अरविन्द सिंह गोप करेंगे बाबू रामसेवक यादव के चित्र का अनावरण, स्मृति व्याख्यान में जुटेंगे संभ्रान्त जन
- प्रदेश भ्रमण के क्रम में 19 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी पहुँचे कुशीनगर, हुआ स्वागत