सड़क बनने से कस्बेवासियों ने ली राहत की सांस, तीन साल बाद मिला टूटी सड़क से निजात

सिंगाही-खीरी।लंबे इंतजार के बाद कस्बे की मुख्य सड़क आखिरकार बननी शुरू हो गई है। रविवार की रात जैसे ही निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। मेला शुरू होने से पहले सड़क बनने से कस्बेवासियों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि कस्बे की मुख्य बाजार स्थित महारानी सुरथ कुमारी मार्ग पिछले तीन वर्षों से बेहद खराब हालत में था। गड्ढों और धूल से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था। नगर पंचायत द्वारा जून माह में सड़क निर्माण के लिए टेंडर स्वीकृत किया गया था, लेकिन छज्जों को लेकर विवाद और असमय बारिश के कारण कार्य बीच में रुक गया था।

अब त्योहार बीतने और मौसम अनुकूल होने के बाद, सोमवार रात हार्ड मिक्स मटेरियल से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जो वार्ड नंबर तीन तक पूरा हो चुका है। हालांकि देर रात दोबारा बारिश शुरू होने से लगभग सौ मीटर का हिस्सा अधूरा रह गया।

चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि सड़क का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “शेष सड़क को बारिश रुकते ही पूरा कर दिया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।”

स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्षों से जर्जर सड़क के कारण कस्बा बदहाली का शिकार था। अब निर्माण कार्य शुरू होने से राहत और उम्मीद दोनों लौट आई हैं।